उत्तराखंड
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर बने गाने का विमोचन / आप जानिए क्या है पूरा वाक्या
रिर्पोट- योगेंद्र सिंह नेगी /
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर बना गाने का विमोचन 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है लिहाजा उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है.. हल्द्वानी में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर आधारित गीत लॉन्च किया गया, इस मौके पर जागेश्वर से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल मौजूद रहे। लोक गायिका माया उपाध्याय के द्वारा लिखे और गाये इस गीत का जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने विमोचन किया.
इस गीत के बोल हैं “हरदा हमारा आला दोबारा” इस गीत में हरीश रावत की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं को प्रदेश के विकास के रूप में दर्शाया गया है… कार्यक्रम के दौरान गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते उत्तराखंड प्रदेश के लिए बहुत काम किया है, लिहाजा कांग्रेस आलाकमान को 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देना चाहिए,यदि हरीश रावत को आलाकमान मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देती है तो कांग्रेस को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर से कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि हरीश रावत की उपलब्धियों पर आधारित यह गीत माया उपाध्याय द्वारा लिखा और गाया गया है, जिस को कार्यकर्ता जनता के बीच ले जाएंगे और 2022 के विधानसभा में यह गाना जनता के बीच काफी लोकप्रिय होगा जिससे जनता हरीश रावत के कामों को समझने का प्रयास भी करेगा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विकास कार्यों और उनके द्वारा बनाई गई योजनाओं पर आधारित इस गीत को लिखने और अपनी आवाज देने वाली लोकगायिका माया उपाध्याय ने कहा कि हरीश रावत ने प्रदेश में हर तबके के लोगों के लिए मुख्यमंत्री रहते बहुत काम किए, लिहाजा कलाकारों के लिए भी उन्होंने अनेक योजनाएं चलाई
इसके अलावा प्रदेश के लिए तमाम विकास योजनाएं, औऱ प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में हरीश रावत ने एक बड़ी मिसाल कायम की लिहाजा उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्होंने इस गाने को लिखा और अपनी आवाज दी, उन्होंने कहा कि जिस आदमी ने अपनी संस्कृति को बढ़ाने के लिए काम किया है वह हमेशा उनका साथ देंगी।