उत्तराखंड
अगर आप उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र तो यह खबर आपके लिए /उत्तराखंड बोर्ड की अहम बैठक जानिए क्या रहा खास
रिर्पोट – संजय सिंह कडाकोटी /
परीक्षा केंद्रों को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में अहम बैठक हुई जिसमे परिषदीय परीक्षा साल 2021 को लेकर अहम चर्चा की गई इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों को लेकर भी चर्चा हुई इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए 1347 केंद्र बनाए गए है जिसमे हाईस्कूल के 1 लाख 48 हजार 828 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 1 लाख 23 हजार 485 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल.सबसे ज्यादा हरिद्वार जनपद से कुल 44,143 परीक्षार्थी परीक्षा देगे तो । सबसे कम चंपावत से 8,255 छात्र परीक्षा देगे। पौड़ी जनपद में सबसे ज्यादा 166 परीक्षा केंद्र बनाए गए। चंपावत में सबसे कम 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रदेश में 223 संवेदनशील और 22 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 43 नवीन परीक्षा केंद्र बनाए गए। निजी हाईस्कूलों के 1 लाख 48 हजार 828 छात्र-छात्राएं हैं।
निजी स्कूल के हाईस्कूल छात्रों की संख्या 2982 है। इंटरमीडिएट में कुल छात्र-छात्राएं 1 लाख 23 हजार 485 हैं। इंटरमीडिएट में 1 लाख 19 हजार 248 हैं। इंटरमीडिएट में प्राइवेट छात्रों की संख्या 4,237 है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 2 लाख 72 हजार 313 परीक्षार्थी हैं