उत्तराखंड
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से राजाजी टाइगर रिजर्व भेजने के लिए अब तीसरे टाइगर की बारी
रिर्पोट- संजय सिंह कडाकोटी /
टाइगर को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से राजाजी नेशनल पार्क भेजे जाने की कवायद अब कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने करनी शुरू कर दी है
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट लैंडस्केप से राजाजी में पांच बाघों को भेजे जाने का कार्य गतिमान है। इसमें एक बाघ और एक बाघिन को अभी तक भेजा जा चुका है। साथ ही उनका बिहेवियर अभी स्टडी किया जा रहा है। जो तीसरी मादा बाघ कॉर्बेट पार्क से जानी है, उसको आइडेंटिफिकेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है, जो प्रोटोकॉल निर्धारित है।उसके हिसाब से कॉर्बेट लैंडस्केप से भेजा जाना है।
पांच बाघों को राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाना है। शुरुआत में दो बाघों की परमिशन दी गई है। बीते दिनों पहली बार एक बाघ और बाघिन को कॉर्बेट से राजाजी नेशनल पार्क शिफ्ट किया गया था। अभी तीन बाघिन और दो बाघों को राजाजी में शिफ्ट किया जाना है। इसमें से अभी तक एक बाघिन और एक बाघ को राजाजी में शिफ्ट किया जा चुका है।
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट लैंडस्केप से राजाजी में पांच बाघों को भेजे जाने का कार्य गतिमान है। इसमें एक बाघ और एक बाघिन को अभी तक भेजा जा चुका है। साथ ही उनका बिहेवियर अभी स्टडी किया जा रहा है। जो तीसरी मादा बाघ कॉर्बेट पार्क से जानी है, उसको आइडेंटिफिकेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है, जो प्रोटोकॉल निर्धारित है।उसके हिसाब से कॉर्बेट लैंडस्केप से भेजा जाना है।