उत्तराखंड
भू माफिया के द्वारा फल पट्टी क्षेत्र में काटा बगीचा, पुलिस ने छापा मारकर बगीचे स्वामी समेत 3 के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
रिर्पोट – संजय सिंह कडाकोटी /
कोतवाली पुलिस ने एक गांव में अवैध रूप से काटे जा रहे फलदार वृक्षों पर कार्रवाई करते हुए बगीचे स्वामी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है। रामनगर क्षेत्र फल पट्टी घोषित होने के बाद भी भू माफिया लगातार अवैध रूप से बगीचों में फलदार वृक्षों का कटान कर कालोनियां विकसित करने का काम संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कर रहे हैं। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि शनिवार की रात उन्हें सूचना मिली कि ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से कुछ लोग बगीचे में लगे फलदार वृक्षों का कटान कर रहे हैं
सूचना पर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो बगीचे में मौजूद तस्कर पुलिस को देख कर फरार हो गए कोतवाल ने बताया कि मामले में 15 से 20 फलदार वृक्ष काटे गए हैं तथा मौके पर कटे हुए वृक्षों के बरामद अवशेषों को कब्जे में लेने के साथ ही मामले में बगीचा स्वामी रानीखेत रोड निवासी कुलदीप शर्मा ,ग्राम पूछड़ी निवासी शकील तथा आस्थान मालिक नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा मामले में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।