उत्तराखंड
गुलदार के हमले से युवक घायल लगातार हो रहे हमलो से खौफ मे ग्रामीण
रिर्पोट – संजय सिंह काडाकोटी
रामनगर के आसपास लगातार जंगली जानवरों के हमलो से स्थानीय जनता में खौफ बना हुआ है क्योंकि लगातार बाघ , गुलदार और हाथी के हमलों से कहीं मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है तो कहीं ड्यूटी पर जा रहे लोगों पर बाघ, गुलदार हमला कर रहा है आज सुबह काम पर जा रहे व्यक्ति पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया वह तो गनीमत रही कि युवक को घायल कर गुलदार मौके से भाग निकला ।
पीरुमदारा क्षेत्र के गुमानपुर चौराहे के समीप एक व्यक्ति पर खेत में घात लगाएं बैठे गुलदार ने हमला कर दिया । यह हमला गुलदार ने उस वक्त किया जब बबलू अपने घर से सुबह पीरुमदारा रेलवे क्रॉसिंग की ओर अपने काम पर जा रहा था। गुलदार के हमले से उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया और उसके सर में गंभीर चोट आई है । फिलहाल राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया ।
वही वन विभाग ने लोगो से अपील है कि पीरुमदारा मानपुर चौराहे के आसपास मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग सावधान रहे गुलदार बीते कुछ दिनों से वहां के खेतों व आस पास के इलाको में देखा जा रहा है ।