उत्तराखंड
कुमाऊं में भारी बारिश नदियां उफान पर तराई क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा
News update Bharat .report .Rahul Singh Darmwal
Haldwani – पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। गौला और नंधौर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, वही गौला बैराज में सिंचाई विभाग ने अलर्ट अलार्म बजा कर, नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत किया है ।
गौला बैराज के सभी गेट खोल दिये गये है, ताकि पानी की निकासी तराई के क्षेत्र में की जा सके। वहीं पानी की निकासी होने से तराई क्षेत्रों में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलस्तर अभी आने वाले समय में और बढ़ेगा क्योंकि मौसम विभाग में बारिश की चेतावनी जारी की है। लगातार बारिश हो रही है इसका असर देखने को मिला है, हल्द्वानी में दिन तक 70 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है ताकि वह बेवजह नदी की तरफ न जाएं।