उत्तराखंड
उत्तराखंड के इस आबादी क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद क्यों लौटना पड़ा हाथियों को बैरंग जंगल की ओर
News update Bharat report
Udham Singh Nagar – उधम सिंह नगर के बाजपुर में वन विभाग की चौकी के पास ही हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया जंगल से आबादी क्षेत्र की ओर आते समय हाथियों ने रास्ते में जमकर उत्पात मचाया जो भी मिला सब तोड़ दिया किसानों की मधुमक्खी पालन करने के लिए रखी पेटियों को भी नुकसान पहुंचाया गया वहीं फसलों को भी हाथियों के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया लोगों के शोरगुल मचाने के बाद बमुश्किल हाथियों को फिर से जंगल की ओर खदेड़ा गया ।
वहीं वन विभाग के द्वारा बताया गया कि लगातार लोगों के जंगलों को नुकसान पहुंचाने और वनों को काटने के कारण लगातार वन्यजीव आबादी क्षेत्र में भोजन की तलाश में पहुंच रहे हैं हालांकि हाथी लगातार आबादी क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाने और चारे की तलाश में अक्सर आते जाते रहते हैं वह तो गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई इसके बाद शोरगुल मचाने से हाथियों को वापस जंगल की ओर भगाया गया ।