उत्तराखंड
पहाड़ों के जल स्रोतों को जीवित करने और जंगलों को बचाने के लिए सब कुछ न्योछावर करता यह प्रकृति प्रेमी
News update Bharat report
Nainital UK – नैनीताल जिले के ओखल कांडा ब्लॉक में इन दिनों पानी को पहाड़ में ही रोक कर पहाड़ों को सींचने के साथ ही भूमि को हरा भरा करने और पहाड़ों में सूखने वाले जल स्रोत को पुनः जीवित करने के लिए चंदन नयाल लगातार चाल- खाल (छोटे छोटे तालाब) और पोखर बनाकर बरसात का पानी संरक्षित करने में जुटे हुए हैं .
वही चंदन का कहना है कि इस बारिश के पानी को रोकने के लिए यह सब उनके द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि अक्सर बरसात होने पर पानी जल्दी ही पहाड़ों से नीचे की ओर बह जाता है जिससे पहाड़ों पर पानी को रोकना बहुत जरूरी है और पहाड़ों पर पानी की कमी, जल स्रोतों के लगातार सूखने जैसे और पहाड़ पर होने वाले पेड़ों के लिए भी यह काफी अच्छी पहल है.
वही चंदन ने पहाड़ों पर लगभग 400 से अधिक इस तरह के छोटे -छोटे तालाब (चाल- खाल ) बनाए हैं जिसमें लगभग 30 हजार लीटर जल को संरक्षित कर रोका जा सकता है जिससे पहाड़ में जंगली जानवरों के साथ ही साथ पहाड़ में होने वाले पेड़ पौधों और किसानों को सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध हो पाएगा और सूखते हुए जल स्रोतों को भी एक बार फिर से नया जीवन मिल पाएगा ।