उत्तराखंड
उत्तराखंड में बारिश से भारी नुकसान
राहुल सिंह दरम्वाल – चंपावत जिले में भारी बरसात से एक बार फिर से तबाही की तस्वीरें सामने आई है जहां भारी बारिश से टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बाधित हो गया तो वही कई जगह पर बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर आ गए l
जहां तेज बारिश से खटोली तल्ली के धूरा तोक में मकान के नीचे से पूरी जमीन खिसक गई और मकान को खतरा पैदा हो गया तो वही प्राथमिक विद्यालय स्वाला के कमरे भी जमीन खिसकने से क्षतिग्रस्त हो गए
वहीं भारी बारिश के कारण बेल खेत मैं एक कार मलबे में दफन हो गई इन सब के बीच एक अच्छी खबर यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि जगह जगह बारिश से जहां तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है
तो वही टनकपुर से चंपावत और पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे जगह-जगह मलवा आ जाने से बंद हो रहा है हालांकि प्रशासन इस मार्ग को लगातार खोलने में जुटा हुआ है इस सब के बीच जहां आम जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है तो वहीं लोगों को आवाजाही और रोजमर्रा के कार्यों को करने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |