उत्तराखंड
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के काम की खबर। दो दिन उठानी पड़ सकती है परेशनी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी- रेल यात्रियों के लिए ज़रूरी खबर है। रेल में काठगोदाम से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को दो दिनों के लिए परेशानी उठानी पडेंगी। दरअसल काठगोदाम और लाखनऊ के बीच संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। अब यह ट्रेन छह और सात जनवरी को काठगोदाम से नहीं चलेगी।
बता दें कि उक्त ट्रेन लखनऊ से संचालित होती है। अब इस ट्रेन को दो दिनों के लिए कैंसल किया गया है। लखनऊ से एक्सप्रेस ट्रेन पांच और छह जनवरी जबकि काठगोदाम से छह और सात जनवरी को संचालित नहीं होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है।
पीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के रोजा-बरतारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हो रहा है। जिसमें प्री नॉन-इंटरलॉकश एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है। जिस वजह से काफी ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं।
इसी कड़ी में पांच और छह जनवरी को लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन संचालित नहीं होगी। इस ट्रेन का दो दिनों तक संचालन निरस्त रहेगा। इस वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि हल्द्वानी व आसपास के रेल यात्री लखनऊ जाने के लिए इसी ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं।