उत्तराखंड
कॉर्बेट में खुलेगा नया जोन पर्यटकों को होंगे नवंबर से नए जोन के दीदार
रिर्पोटर – संजय सिह//
काँर्बेट नेशनल पार्क वन्यजीव पर्यटन के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है यहां प्रतिवर्ष लाखों सैलानी इन वन्यजीवों की दुनिया निहारने आते हैं ऐसे में काँर्बेट प्रशासन यहां एक और नया पर्यटन जोन खोलने जा रहा है काँर्बेट नेशनल पार्क में घूमने के लिए रामनगर में पांच जोन हैं जहां वन्यजीवों को निहारने और उनके बारे में जानने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं लेकिन पार्क मे सीमित संख्य़ा में ही पर्यटक घूम सकते हैं जिससे यहां आने वाले कई सैलानी मायूस होकर लौट जाते हैं।
इसको देखते हुए पार्क प्रशासन अब यहां एक नया जोन खोलने की तैयारी कर रहा है। जोकि नवम्बर माह में शुरू कर दिया जाएगा जिसमे सुबह शाम की पाली में पंद्रह पंद्रह जिप्सियां पर्यटको को लेकर घुमाने जायँगी।र्रिंगौडा में प्रस्तावित यह नया जोन 65 से 70 किलोमीटर का होगा। इस जोन के खुलने से पर्यटन कारोबारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। पर्यटन कारोबारियों की यदि माने तो इस जोन के खुलने से वाइल्ड लाइफ और पर्यटन कारोबारियों दोनों को फायदा होगा। कोविड 19 के बाद से कॉर्बेट के आस पास पर्यटन गतिविधयां लगभग बंद पड़ी थी जिनको शुरू करने और पर्यटन बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।