Connect with us

उत्तराखंड

वीकेंड पर हल्द्वानी से नैनीताल, पहाड़ या पर्यटक स्थलों जाने वालों के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी

हल्द्वानी – नैनीताल : वीकेंड के दौरान शनिवार और रविवार के लिए नैनीताल और आसपास के पर्यटक स्थलों की ओर आ रहे पर्यटकों एवम अन्य वाहन चालकों के लिए नैनीताल पुलिस ने नया यातायात प्लान जारी कर दिया है। 25 मई से यातायात प्लान लागू हो जाएगा जो 16 मई की तक लागू रहेगा। यह प्लान खासतौर से यातायात को सुचारू रखने और जाम की समस्या से बचाने के साथ ही आम जनमानस की सुविधा के लिए किया गया है।

नैनीताल पुलिस ने समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे शहर हल्द्वानी के वीकेण्ड रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

देखिये – वीकेंड यातायात प्लान दिनांक- 25/26.05.2024 (शनिवार / रविवार) शहर हल्द्वानी, जनपद-नैनीताल

शहर हल्द्वानी से नैनीताल,भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।

बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ० रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे व भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

 

■ कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल/लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात का दबाव अधिक रहने पर आवश्यकतानुसार समय
बढ़ाया जा सकता है।

 

नोट- यात्रा रूट में वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर बरेली रोड, रामपुर रोड व कालाढूंगी आने वाले पर्यटक वाहनों को गोलापार स्टेडियम में पार्क किया जायेगा, वहाँ से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page