उत्तराखंड
नशा मुक्त समाज पहली प्राथमिकता- महेश जोशी
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर: आज प्रदेश में नशा एक गंभीर समस्या बन गया हैं। जिसकी चपेट में आकर कई युवा अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिस पर प्रदेश में लगातार फैल रहे नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी नशे के सौदागर बेखौफ होकर नशे की तस्करी व सेवन कर रहें है। जिसको लेकर पुलिस अब और अधिक अलर्ट मोड पर आ गई है।
जिसपर गुरुवार को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान तहत बैलपड़ाव चौकी प्रभारी महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व 30 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
चौकी प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि बैलपड़ाव क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले सौदागरों को कारोबार बंद करने की सख्त हिदायत दी गई है।
बताया की नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।