उत्तराखंड
बारिश भी नहीं रोक पाई, जंगल को हरा-भरा करने में जुटे पर्यावरण प्रेमी चंदन
News update Bharat. report .Rahul Singh Darmwal
Nainital .एक ओर जहां पूरे उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है लोग घरों में रहने को मजबूर है ऐसे में ओखल कांडा नैनीताल जिले के रहने वाले चंदन जंगल को हरा-भरा करने की मुहिम लेकर बारिश में ही जंगल को हरा-भरा करने में जुटे हुए हैं चंदन कुछ सालों से अपनी नौकरी छोड़कर इन जंगलों को बचाने और जंगलों को सवारने और हरा-भरा करने के लिए दिन रात एक करते हुए दिखाई पड़ते हैं ।
चंदन ने नैनीताल जिले की सीमा अल्मोड़ा की सीमा चंपावत अन्य कई जिलों में 5 हेक्टेयर में एक जंगल तैयार करने का कार्य भी किया है चंदन को लगातार कई बार समाजसेवी संगठन और प्रशासन के द्वारा भी सम्मानित किया गया है चंदन की मुहिम के कारण आसपास के जंगल में कई सैकड़ों नए पेड़ लगाए गए हैं चंदन के साथ इस मुहिम में उनके परिवार और कुछ मित्र भी हमेशा चंदन की इस मुहिम के साथ कार्य करते रहते हैं चंदन का कहना है कि अगर हमें अपने पहाड़ों को और मानव जीवन को बचाना है तो इसी तरह हमें जंगलों को बचाना होगा ।