उत्तराखंड
नैनीताल शहर को जल्द मिलेगी ई रिक्शा की सौगात,मॉलरोड पर सैलानी ई रिक्शा से कर सकेंगे झील के दीदार ट्रायल के लिए दो ई रिक्शा पहुँचे
रिपोर्ट-राहुल सिंह दरमवाल//
नैनीताल की सड़कों में अब जल्द ई-रिक्शा दौड़ते हुए दिखाई देंगे, जिसका लाभ आने वाले पर्यटकों के साथ ही शहर की आम जनता को भी मिलेगा ,वहीं संचालन को लेकर नगर पालिका ने सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली है इसी महीने के अंत तक पालिका द्वारा शहर की मॉल रोड में ई रिक्शा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा । जिसके ट्रायल के लिए पालिका ने दो रिक्शा मंगाकर ट्रायल शुरू कर दिया है
पिछले कई वर्षों से माल रोड पर ई-रिक्शा चलाने की योजना को तैयार किया जा रहा था जिसे अब जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा , वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व ईओ अशोक कुमार वर्मा द्वारा झंडी दिखाने के बाद ई तल्लीताल से मल्लीताल तक ई रिक्शा का ट्रायल शुरू कर दिया गया है जिसमें चार सवारियां भी बैठाई गई ,इस मौके पर उत्तराखण्ड की पहली रिक्शा चालक रानी मैसी व गुड्डी पासवान ने नैनीताल शहर की सड़कों पर ई रिक्शा दौड़ाया। उन्होंने बताया कि नैनीताल शहर में बिना किसी परेशानी के आसानी से ई रिक्शा का संचालन किया जा सकता है। वहीं रिक्शा संचालन समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह शहर में ई रिक्शा सेवा के संचालन को लेकर कहा कि वह ई रिक्शा के संचालन से खुश हैं। उन्होंने कहा ई रिक्शा चलाने से रिक्शा चालक को मेहनत कम करनी पड़ेगी और उन्हें कम परेशान होना पड़ेगा ,साथ ही यात्रियों के समय की बचत भी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका को ई रिक्शा संचालन से पहले इसके चार्जिंग व पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी जिससे इसके संचालन की आसान बनाया जा सके । वहीं पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि अभी ट्रायल के लिए दो ई रिक्शा मंगाए गए हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी माह के आखिर तक सड़कों में 20 ई रिक्शा दौड़ते दिखाई देंगे दौड़ते दिखाई देंगे। साथ ही ई रिक्शा कंपनी ही रिक्शा चालकों को ई रिक्शा चलाना सिखाएगी ।