उत्तराखंड
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय स्वच्छता अभियान की मुहिम को लेकर खुद मैदान पर डटे रहे।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय हल्द्वानी नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है, स्वच्छता अभियान की इस मुहिम में हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय खुद मैदान में उतरे हुए हैं। इस स्वच्छता अभियान की मुहिम में शनिवार को हल्द्वानी शहर के कमलवागांजा क्षेत्र में सफाई अभियान शुरू किया गया।
इस सफाई अभियान में नगर आयुक्त का साथ साथ नगर के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस सफाई अभियान के दौरान क्षेत्र की गलियों काॅलोनियों के आस-पास इकट्ठा कूड़े को हटाया गया, साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील की गई की वह शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखें।
इस दौरान नगर आयुक्त ने आम जनता से कहा कि हल्द्वानी को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर लाना है लिहाजा नगर निगम की इस मुहिम में जनता उनका सहयोग करें।
नगर आयुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय के मुताबिक नगर निगम की टीम, बैणी सेना स्वच्छता अभियान को लेकर जन जागरूकता के कार्यक्रम भी चला रही है और शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए आम जनता की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है।