उत्तराखंड
नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां हेतु राम सेवक सभा में बैठक का आयोजन।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर राम सेवक सभा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों से वार्ता कर महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया की इस वर्ष मां नन्दा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष ज्योलिकोट के सडियाताल स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर से लाया जाएगा।
11 सितंबर को संघ के लोग कदली वृक्ष के लिए रवाना होंगे।
12 सितंबर को कदली वृक्ष ज्योलिकोट के वैष्णो देवी मंदिर तल्लीताल और सूखाताल में कदली वृक्ष का पूजन किया जाएगा जिसके बाद नयना देवी मंदिर में वृक्ष का स्वागत किया जाएगा।
13 सितंबर को मूर्ति का निर्माण होगा।
14 सितंबर को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंच आरती व देवी भोग लगाया जाएगा।
15 सितंबर को सुबह दुर्गा सप्तशती पाठ एवं हवन ।पंचआरती कान्यापूजन।
16 सितंबर को सुंदर काण्ड व नंदा चालीसा।
17 सितंबर को देवी पूजन भोग व मूर्ति विसर्जन मां नैना देवी मंदिर के समीप किया जायेगा।
बताया की ताल चैनल और बड़ी स्क्रीनो के माध्यम से लोगों को नंदा सुनंदा के दर्शन कराए जाएंगे।
इस दौरान मनोज साह, भीम सिंह कार्की, मुकेश जोशी, देवेंद्र लाल, ललित तिवारी, राजेंद्र बजेठा, गिरीश जोशी आदि लोग मौजूद रहें।