उत्तराखंड
यूक्रेन से लौटा मेडिकल का छात्र, सकुशल लौटने पर माता पिता ने ली चैन की सांस
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में कई भारतीय नागरिक फंसे है, वहीं मेडिकल की पढ़ाई करने गए हल्द्वानी के छात्र विजय चौहान सकुशल घर लौटकर आये है, बेटे के सकुशल घर पहुंचने पर माता-पिता ने सुकून भरी सांस ली, पिछले कई दिनों से टेंशन में जी रहे माता-पिता के लिए बेटे का घर के दरवाजे सकुशल पहुंचना उनके लिए किसी सुकून के पल से कम नहीं था। विजय चौहान के पिता प्रताप चौहान व माता गीता चौहान बड़ी बेसब्री से अपनी बेटे के आने का इंतजार कर रहे थे रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच विजय चौहान ईवानो फ्रैंकिंग शहर में फंसा हुआ था।
विजय ने बताया कि 24 फरवरी को वह अपने दोस्तों के साथ कमरे में थे कमरे से ठीक 5 किलोमीटर दूरी पर शाम 5:00 बजे एयरपोर्ट में जोरदार धमाके के साथ सायरन बजा तो सभी छात्र भागकर बनकर में घुस गए जब सायरन बंद हुआ तभी बाहर आए छात्र-छात्राएं 20-20 घंटे तक बनकर में गुजार रहे थे। हालात और ज्यादा बेकाबू होते देख उन्होंने 25 फरवरी को तय किया कि उन्हें स्वदेश लौटना चाहिए इसके बाद उन्होंने अपनी जेब खर्च का इंतजाम किया और कार में ईवानों से 170 किलोमीटर दूर रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचे जहां 12 घंटे तक बॉर्डर में बिताने के बाद शनिवार की शाम को रोमानिया से एअरलिफ्ट हुए।