Connect with us

उत्तराखंड

मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, मुनस्यारी द्वालीगाड़ में ध्वस्त हुआ पुल, आवाजाही बंद

मुनस्यारी – उत्तराखंड में शनिवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही भारी बारिश शुरू हो गई है,  नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
प्रदेश में यह मूसलाधार बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। जहां बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थल मोटर मार्ग में बिर्थी के पास द्वालीगाड़ में पुल ध्वस्त हो गया है। पुल के अप्रोच नाले के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।
यह वहीं पुल है जिस मार्ग से सैलानी मुनस्यारी तक पहुंचते हैं। लिहाजा पुल क्षत्रिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना इस मार्ग से कई वाहन आवाजाही करते हैं। मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा आगामी 24 घंटों में लो लाइन एरिया में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद होने का भी अंदेशा है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में यदि संभव हो तो घर से बाहर नहीं निकलें। यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी सावधानी के साथ घर से बाहर जाएं। वहीं पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page