उत्तराखंड
सैन्य सम्मान के साथ नम आंखों से शहीद की अंतिम विदाई, मुकेश तुम अमर रहो, जय हिंद ,जय भारत के नारों से गुंजा आसमान।
रिर्पोट राहुल सिंह दरम्वाल ….
कल शहीद की खबर से जहां समूचे उत्तराखंड में शोक की लहर थी तो आज शहीद के पार्थिव शरीर उनके घर काशीपुर पहुंचने के बाद आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल देखने को मिला मुकेश कुछ ही महीने बाद रिटायर होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही भगवान को कुछ और मंजूर था पार्थिव शरीर घर पहुंचने के बाद घर के लोगों का रो, रो कर बुरा हाल था लेकिन सर ऊंचा इसलिए था क्योंकि बेटा देश के लिए बलिदान हुआ था आज शहीद मुकेश के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ मुखाग्नि दी गई और गांव और क्षेत्र के सैकड़ों हजारों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे नम आंखों से क्षेत्र के लोगों ने मुकेश को विदाई तो दी लेकिन भारत माता की जय, जय हिंद और मुकेश तुम अमर रहो के नारे भी गूंजते रहे , जहां उत्तराखंड से देश की सेवा में हजारों परिवारों से निकल कर देश की सेवा के लिए जवान आर्मी में सेना का हिस्सा बनते हैं तो वहीं उत्तराखंड के युवाओं में देश सेवा और आर्मी में भर्ती होने का एक अलग ही जुनून होता है