उत्तराखंड
19 लाख रुपए की ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
कुमाऊँ – देश में सभी काम जितना डिजिटल हो रहे हैं, चोर उतने ही शातिर तरीका अपना रहे हैं, कुमाऊँ की एसटीएफ टीम को हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के मामले में पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने हल्द्वानी से 19 लाख रुपए की ऑनलाइन साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
एसटीएफ टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास साढ़े तीन लाख रूपये, कई पासपोर्ट और एटीएम कार्ड के साथ दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है, पकड़े गए शातिर ठग पंश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
सीओ एसटीएफ ने बताया की इनके कनेक्शन नाइजीरियन ठगों से भी है, जिनको यह भारतीय बैंकों के खाते से रकम उपलब्ध करवाते थे, इन ठगों ने देश में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।