उत्तराखंड
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नजारा मेन सड़क पर देखिए किस तरह गजराज ने जाम किया सड़क को , देखिए गजराज का हाईवे जाम वीडियो
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Rahul Singh Darmwal
रामनगर जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क के सटे हुए क्षेत्रों में अक्सर वन्य जीवों का दीदार हो जाता है। लेकिन कभी कभी यह बड़ी आफत बन जाता है। देखिए यह रिपोर्ट-
जिम नेशनल पार्क से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में अक्सर वन्य जीव प्रवेश कर जाते है। ऐसा ही रविवार को हुआ। रामनगर के ढेला रेंज में सड़क पर एक हाथी आ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मस्कत के बाद जंगल की ओर रवाना किया।
वन विभाग की टीम को हाथी को सड़क से हटाकर जंगल भेजने में काफी मस्कत करनी पड़ी। हाथी सड़क पर मद-मस्त होकर घूम रहा था। इस बीच सड़क के दौनों और वाहनों की लंबी लाईनें लग गई। हाथी के सड़क पर होने के चलते कुछ समय के लिए आवाजाही रोक दी गई थी। वन विभाग की टीम को साइरन और हवाई फायर का भी सहारा लेना पड़ा। और हाथी को वापस जंगल रवाना किया। और हाथी ने कासी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
पर्यटकों से चैनल के माध्यम से अपील करते है कि कभी रास्ते में वन्य जीव आ जाए तो उनसे उचित दूरी बनाकर रखे। वन्य जीवों को नुकसान ना पहुंचाए और ना ही उनसे कोई छेड़े, अगर वन्य जीव को छेड़ोगे तो उससे अपको ही नुकसान होगा।