उत्तराखंड
नेता प्रतिपक्ष एयर एंबुलेंस से मैक्स अस्पताल देहरादून रवाना
रिपोर्ट-राहुल सिंह दरमवाल
हल्द्वानी। विधानसभा सत्र से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश कोरोना संक्रमित पाई गई है शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल होने का दावा करते हुए उनके पुत्र सुमित हृदयेश द्वारा नेता प्रतिपक्ष को देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर लाया गया आज उन्हें बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था मिल सके इसलिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया है इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वह अपने को ठीक महसूस कर रही हैं जल्द वह ठीक होकर वापस अपनी विधानसभा आएंगे, वहीं उनके पुत्र सुमित हृदयेश ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए जिसके बाद दोनों देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए वहीं सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमित होने के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से उन्हें देहरादून मैक्स हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।