Connect with us

उत्तराखंड

कालाढूंगी विधानसभा में बैलपड़ाव-बन्ना खेड़ा मार्ग का शिलान्यास एवं करकट पुल का लोकार्पण।

Newsupdatebharat Uttarakhand kaladungi Report Rahul Singh
कालाढूंगी –  कालाढूंगी विधानसभा के स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत द्वारा पिछले कुछ महीनों में 1 अरब से अधिक विकास कार्यों की सौगात कालाढूंगी विधानसभा मिली हैं।
 इसी क्रम में आचार सहिंता लगने से एक दिन पूर्व भी बंशीधर भगत ने 20 करोड़ की लागत से बैलपड़ाव-बन्नाखेड़ा-बाजपुर राजमार्ग का शिलान्यास किया। भगत ने बताया कि बैलपड़ाव क्षेत्रवासियों को बाजपुर जाने के लिए 10 किमी से अधिक घूमकर जाना पड़ता था। क्षेत्रवासियों की मांग पर उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर अवस्थापना मद के अंतर्गत इस मार्ग को स्वीकृति प्रदान की थी, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात शनिवार को इस मार्ग का लोकार्पण किया।
साथ ही बैलपड़ाव से कालाढूंगी मार्ग में वर्षा अधिक होने पर करकट नाले में अत्यधिक बहाव होने के कारण  आवागमन बन्द हो जाता था। क्षेत्रवासियों की मांग पर राज्य सेक्टर मद के अंतर्गत से लगभग 2 करोड़  की लागत से बैलपड़ाव में करकट पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जिसका लोकापर्ण कर आज जनता को समर्पित किया गया।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्म दत्त सती, दीपा ढोढियाल, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, सुरेंद्र सिंह बोरा, मयंक तिवारी भगवान तिवारी, हेम पाठक, मनप्रीत कौर, रशपाल सिंह, कृपाल सिंह सग्गू , हरीश कांडपाल, अनिल कंबोज, विनोद बधानी, पंकज पांडे, मनीष आर्य, नरेंद्र शर्मा, संजय डोर्बी, रजिन्द्र कौर, शुभा तिवारी, अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार, सहायक अभियंता देशराज सिंह, अपर अभियंता मनोज नाथ सहित समस्त अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page