Connect with us

उत्तराखंड

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मारा छापा। डिटर्जेंट बनाने के नाम पर बना रहे नकली पेंट। नगर निगम, जीएसटी और दमकल विभाग को दिए कार्रवाई के निर्देश

हल्द्वानी के कैंप ऑफिस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की कई महत्वपूर्ण समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया इस बार कुछ अलग प्रकार की समस्याएं उनके समक्ष आई हैं। जिसमें रामपुर रोड के पास एक पेंट बनाने की फैक्ट्री है, जिससे काफी प्रदूषण निकलता है। आसपास के लोगों ने अब इसकी शिकायत उनसे की तो पूरे मामला सामने आ गया। पेंट की फैक्ट्री में नामी कंपनियां के पेंट बनाए जा रहे थे, जिनकी बाल्टियां और पाउच भी पाए गए है। साथ ही कई सारे व्हाइट सीमेंट के कट्टे भी पाए गए हैं, कमिश्नर दीपक रावत खुद फैक्ट्री पहुंचे, उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जीएसटी, नगर निगम, दमकल समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

जहां पर बहुत बड़ी धांधली देखने को मिल रही है। यह पूरी नकली पेंट बनाने की फैक्ट्री है। जिसमें नामी गिरामी कंपनियों के रैपर और पेंट के डिब्बे हैं। साथ ही कई ज्वलनशील पदार्थ भी हैं, जिससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती है।

आपको बता दें फैक्ट्री स्वामी द्वारा कमिश्नर के समक्ष कहा गया था कि फैक्ट्री में डिटर्जेंट पाउडर और डिटर्जेंट टिकिया बनाई जाती है, जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया, कमिश्नर दीपक रावत ने जहां पेंट की फैक्ट्री है उस जगह पर डिटर्जेंट बनाने के नाम पर पूरी तरह से नकली पेंट बनाया जाता है और जिसे पहाड़ों की तरफ सप्लाई किया जाता था। भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल भी पाया गया है जो रिहायशी क्षेत्र में नहीं होना चाहिए, उनके पास फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस भी नहीं है। जीएसटी चोरी भी पकड़ी गई है, ऐसे में पेंट फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए गए हैं, काफी आबादी वाला क्षेत्र होने से ऐसे में कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी, जो कि मामला संवेदनशील है, ऐसे में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है,

कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, जीएसटी अधिकारी हेमलता शुक्ला, डीएसओ रवि सनवाल, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page