उत्तराखंड
ब्रिटिश काल में बनी कोठी आग से जलकर हुई खाक,अपने आप मे थी धरोहर
रिपोर्ट-न्यूज़ डेस्क
देर रात एक ब्रिटिश कालीन कोठी में आग लग गई देखते ही देख आग ने इतना भयानक रूप ले लिया की पूरी कोठी को आग ने अपने आगोश में ले लिया नैनीताल मैं आग की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि जिस स्थान पर आग लगी हुई थी वहां मार्ग अवरुद्ध हो रहे थे क्योंकि छोटी बाजार और शंकरी सड़क होने के चलते अग्निशमन की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया तब तक आग में एक भयानक रूप ले लिया था और कोठी अधिकतर जलकर राख हो गई थी. नैनीताल में बनी हुई यह कोठी अपने आप में नैनीताल की पहचान थी लकड़ी से बनी हुई यह कोठी आग के गोले में कब तब्दील हो गई इसका अंदाजा आग की लपटों से आप लगा सकते हैं हालांकि दमकल की गाड़ियां पहुंचने तक आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए और छोटे बाल्टी और डबबे से आग बुझाने की भी कोशिश करी लेकिन पूरी कोठी लकड़ी से बनी हुई होने के कारण और अंग्रेजों के समय की कोठी थी जिससे आग ने बहुत जल्द ही पूरी कोठी को अपने आगोश में ले लिया हालांकि अभी आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि हो सकता है यह शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो