उत्तराखंड
जानिए क्यों तपती धूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बैठे धरने पर (वीडियो)
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हमेशा ही अपने अलग अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कभी जलेबी तलते नजर आते हैं तो कभी चाय बनाते हुए तो कभी जगह जगह धरने मे बैठकर उपवास करते नजर आते हैं। कभी कभी तरह तरह ट्वीट करते हुए नजर आते हैं, ऐसे में हरीश रावत एक बार फिर से सुर्खियों में है, जहां लाल कुआं हल्द्वानी के बीच बन रहे हाईवे पर अकेले ही धरने पर बैठ कर अपना विरोध जताया।
हरीश रावत चंपावत से चुनाव प्रचार करने के बाद हल्द्वानी पहुंचे थे, वह देर रात में सर्किट हाउस में ही रुके हुए थे, जिसके बाद हरीश रावत जब हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि उनका काफिला जब लालकुआं विधानसभा क्षेत्र पहुंचा और इस दौरान हाईवे से गुजर रहे थे, तो हरिद्वार जाते समय हाइवे में जगह-जगह पर हुए गड्ढे पर हरीश रावत ने नाराजगी जताते हुए, वहीं अपनी गाड़ी से उतरकर हाईवे पर अकेले ही धरने पर बैठ गए जहां कुछ देर बैठने के बाद हरीश रावत आगे हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।