उत्तराखंड
गांव गांव पहुंचकर मनोज पाठक और उनकी टीम कर रही है लोगों को राहत देने काम
news update Bharat. report . Rajendra Singh
UK . kaladhungi ..कोरोना से जहां हर तरफ क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अपने अपने घरों में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपनी सुरक्षा में जुटे हैं तो वही ऐसे में मनोज पाठक उनकी पूरी टीम गांव गांव घर-घर जाकर लोगों के घरों को सेनीटाइज का कार्य कर रही है मनोज पाठक की टीम में बालम सिंह देवका, प्रमोद रौतेला, हरीश पांडे, संजय निगल्टिया, दीपक भट्ट एवं क्षेत्रीय सम्मानित जनो के माध्यम से लगातार कार्य कर रहे है ऐसे में उनका कहना है कि लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ उनके घरों , गेट , दरवाजे गाड़ियां जैसे आदि यूज होने वाले सभी चीजों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
ऐसे में कोविड-19 से जंग जीतने के लिए लगातार उनकी टीम और खुद वह लगातार क्षेत्र में सैनिटाइज कर रहे हैं साथ ही जरूरतमंदों को मास्क और जिन्हें राशन की आवश्यकता है उन्हें राशन भी मुहैया कराने का काम मनोज पाठक के द्वारा लगातार किया जा रहा है पिछले लॉकडाउन से लेकर अभी तक पाठक लगातार निस्वार्थ क्षेत्र और आसपास के लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हैं ऐसे में वह खुद और उनकी पूरी टीम अपने परिवारों को छोड़कर क्षेत्र में समाज हितों के कार्यों को करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।