Connect with us

उत्तराखंड

धनगढ़ी नाले के तेज़ बहाव में फंसी सवारियों भरी बस, सवारियों की अटकी सांसें

रामनगर : राज्य में भारी बारिश के चलते जहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं बारिश से नदी-नाले भी उफान पर हैं, इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नालों को पार करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं, देर रात से हो रही भारी बारिश से रामनगर का धनगढ़ी नाला उफान पर है, वहीं  सुबह एक बस धनगढ़ी नाले के बीचों बीच फंस गई और जेसीबी मशीन की मदद से बस को बाहर निकालने की कोशिश की गई, धनगढ़ी नाला में अभी तक कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
 उत्तराखंड में देर रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से धनगढ़ी नाला फिर से उफान पर है  जिसमें मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी बस धनगढ़ी नाले के बीचों बीच फंस गई, बस में बैठे यात्रियों की जान पर बन आई, गनीमत रहा की नाले में आज पानी उतना ज्यादा नहीं है, लेकिन लगातार बारिश जारी है तो  कभी भी नाले का जलस्तर बढ़ सकता है।
वहीं सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन की मदद से नाले में फंसी बस को निकालने में जुटी। नाले में पानी आ जाने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जहां भारी बारिश से रामनगर का धनगढ़ी नाला उफान पर है. पानी सड़क पर ओवरफ्लो हो रहा है, इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर रहे हैं, बीते दिनों यहां शिक्षकों की एक कार बह गई थी, शिक्षकों की जान बाल-बाल बची थी, नालों को पार करने में बहुत से लोग अपनी जान गंवा देते हैं, फिर भी इन घटनाओं से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं।
दरअसल, रामनगर काशीपुर हाईवे 309 कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है  इस मार्ग पर एक धनगढ़ी नाला भी पड़ता है। ये नाला बरसात के दिनों में रौद्र रूप ले लेता है। क्योंकि पहाड़ों में बारिश होने पर यह बरसाती नाला उफान पर आ जाता है।  ऐसे में हाईवे पर आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है। लेकिन कुछ वाहन चालक बेखौफ नाले को पार कर रहे हैं। ऐसे में किसी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में ये बड़ी चूक भयावह हादसे की शक्ल अख़्तियार कर सकती है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page