उत्तराखंड
सही पोषण देश रोशन के तहत पोषण माह कार्यक्रम आयोजित, विशेष स्तनपान और पूरक आहार “विषय पर दी गई जानकारी।
पोषण माह 2023 के अंतर्गत शुक्रवार को बैलपडाव क्षेत्र, रामनगर में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें “विशेष स्तनपान और पूरक आहार “विषय पर प्रमुखता से उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दी गई. “पोषण मटका” कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा बिष्ट द्वारा किया गया।
इस दौरान पूरक पोषाहार सम्बन्धी पौष्टिक व्यंजन, हरी सब्जियां, मोटे अनाज के व्यंजन आदि की जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को दी गई।
पोषण माह की थीम” सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली भी बनाई गई। 10 पात्र लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण भी पोषण माह कार्यक्रम के दौरान किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री गौरव पंत जी द्वारा पोषण माह की प्रासंगिकता, कुपोषण के दुष्परिणाम व पोषण युक्त भोजन के लाभ सहित सभी बच्चों का वजन व लंबाई का नियमित मापन कराने व बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री माताओं को अपने स्वास्थ्य व पोषण का विशेष ध्यान रखने सम्बन्धी सलाह दी गई। साथ ही जनसमुदाय को ऐसे कार्यक्रमों से नियमित रूप से जुड़ने व अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाए जाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, सांसद प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधि, सुपरवाइजर श्रीमती पूनम गोस्वामी, समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जन समुदाय उपस्थित रहे