उत्तराखंड
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश किया जारी, नैनीताल जनपद में भी मास्क लगाना हुआ अनिवार्य।
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report News
नैनीताल – कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए
देहरादून के बाद नैनीताल जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जहां जिला अधिकारी धीराज सिंह ने आदेश जारी करते हुए मास्क को जिला में दोबारा से अनिवार्य कर दिया है।
जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनज़र पूर्व की भांति सार्वजनिक स्थानों और घर के बाहर मास्क पहनना अनिवार्य है, और सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल पर कोरोनावायरस के द्वितीय संशोधन नियमवाली के उल्लंघन करने पर 500 रूपए से 1000 रूपए जुर्माना वसूला जाएगा और इस आदेश को तत्काल प्रभाव से सख्ती से लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में कोरोना का ग्राफ ना बड़े, इसके लिए सख्त रुख भी अपनाने का काम करने लगा।