उत्तराखंड
उत्तराखंड में भी दिल्ली की तर्ज पर विकास कार्य किए जायेंगे।
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Rahul Singh Darmwal
रामनगर – आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत गुरुवार को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र रामपुर टोनिया लेटी भानोल पाटकोट पहुँचे। जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को उत्तर प्रदेश से अगल राज्य बनने व आजादी के 75 साल बाद भी रामपुर गांव की स्थिति दयनीय है। कहा कि गांव में आज तक सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि उनका सहयोग आम आदमी पार्टी को मिला और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो क्षेत्र में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
कहा जिस प्रकार से दिल्ली सरकार कार्य कर रही है उसी प्रकार उत्तराखंड में भी दिल्ली की तर्ज पर विकास कार्य किए जायेंगे।
इस दौरान कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की जिसमें भुवन चंद्र, श्रीराम, शांति राम, हरीश राम, मदन लाल, केशव राम, केशराम, यशपाल आर्य, ताराचंद्र, बॉबी कुमार, अनिल कुमार, मोहनलाल,मदन आर्य,महेश चंद्र पंडित रहें।
इस दौरान सगठन मंत्री भास्कर जोशी, वन ग्राम अध्यक्ष दिनेश चंद्र, ब्लॉक महासचिव नितिन कण्डारी, मीडिया जिला प्रभारी एसएस मनराल आदि लोग मौजूद रहें।