उत्तराखंड
उत्तराखंड में 30 लाख रुपए के हाथी के दो दांतों के साथ पकड़ा गया तस्कर
हरिद्वार: वन्यजीव तस्करी के मामलों में उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई तेजी से कर रही है। इस बार एसटीएफ और कलियर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 30 लाख रूपए के हाथी के दो दातों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ व थाना कलियर पुलिस की टीम ने एक सूचना पर अजमेरी तिराहा के पास आम के बाग से 1 तस्करों को पकड़ा। हालांकि इस दौरान दो तस्कर वहां से फरार हो गए। तस्कर के पास से हाथी के दो दांत बरामद हुए हैं।
एसओ जहांगीर अली ने बताया कि तस्कर का नाम लोकेश बजाज निवासी आवास विकास कॉलोनी शाहजहांपुर यूपी है। जबकि उसके 2 साथी नौशाद और रिजवान निवासी शाहजहांपुर फरार है। उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपित रुड़की में दांतो की तस्करी के लिए आए थे।