उत्तराखंड
सुबह गेंहू काटने गए किसान को बाघ ने मौत के घाट उतारा
Newsupdatebharat Uttarakhand Udhamsinghnagar Jaspur Report News Desk
ऊधमसिंहनगर : उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर विधानसभा क्षेत्र के कासमपुर गांव में सुबह तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। कासमपुर गांव में एक किसान अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था जिसको बाघ ने मौत के घाट उतार दिया है। सुबह 5:00 बजे की यह घटना बताई जा रही है तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के काशीपुर रेंज कि इस घटना से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। वहीं मौके पर बीजेपी नेता शीतल जोशी पहुंचे, जिन्होंने वन्य जीव प्रतिपालक डॉ पराग मधुकर धकाते से घटना के बारे में बात की है और डॉक्टर धकाते ने जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि आए दिन वन्यजीव के हमले से लोग हताहत हो रहे हैं रामनगर के ही फतेहपुर रेंज में 6 लोगों का शिकार करने वाले आदमखोर से वन विभाग अभी काफी दूर है वहीं अब काशीपुर रेंज में यह घटना हो गई।