उत्तराखंड
सुमीत हृदयेश ने भारी बारिश के बीच हल्द्वानी बाजार और दमुवादूँगा में व्यापक जनसंपर्क किया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होने हैं, जिसमें कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में सभी प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसके लिए वह लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं, हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज भारी बारिश के बीच हल्द्वानी बाजार और दमुवादूँगा में व्यापक जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों से मिलते समय सुमित हृदयेश ने व्यापार और व्यापारी हितों को ध्यान में रख कार्य करने की बात कही एवं व्यापारियों और ग्राहकों के लिए बाजार क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर सुलभ शौचालय सहित पार्किंग की व्यवस्था करवाने की बात भी कही।
इसके अलावा स्वराज आश्रम में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा सहित NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के हल्द्वानी आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर छात्रों युवाओ संग गहन चर्चा भी की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, अमरजीत चड्डा, गोविन्द बगड़वाल, जीवन कार्की, दिगम्बर वर्मा, दलजीत दल्ली, मनीष वर्मा, संजय राजपूत, राकेश बेलवाल, कन्नू परगाई, विपिन सनवाल, राम प्रसाद, मोइन बाबा, प्रमोद बेलवाल, विशाल भारती, दिनेश चंद्र, देवेंद्र, आदि ने अलग अलग क्षेत्रो में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को जनसंपर्क मे सहयोग किया।