उत्तराखंड
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1लाख 68 मामले सामने आए, रविवार को मुकाबले दर्ज हुई कमी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Delhi News Desk
दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जहां लगातार बढ़ रहा था वहीं उसमें थोड़ कमी देखने को मिली है। रविवार के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दो कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 जनवरी को 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अभी एक्टिव केस 8,21,446 हो गए हैं। सोमवार को कोरोना से 69,959 रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 277 मरीजों की मौत भी हो गई है
कोरोना संक्रमण के कुल मरीज बढ़कर अब 3,58,75,790 हो गए हैं। वहीं अब तक कुल 3,45,70,131 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। कुल 4,84,213 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस का दैनिक पाजिटिविटी रेट अब 10.64% है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,58,75,790
सक्रिय मामले: 8,21,446
कुल रिकवरी: 3,45,70,131
कुल मौतें: 4,84,213
कुल वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294 pic.twitter.com/tQpMWhNnf3— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2022
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि देश में कल कोरोना वायरस के लिए 15,79,928 सैंपल टेस्ट किए गए। इस तरह कल तक कुल 69,31,55,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
वहीं देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या में लगातार भी इजाफा हो रहा है। ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4,461 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,711 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 10.64% है। ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है जिसमें से 1,711 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2022