उत्तराखंड
घने कोहरे के आगोश में उत्तराखंड, कड़ाके की ठंड के कारण इस जिले के स्कूलों में चार दिन का अवकाश घोषित।
उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। दिन में आ रही धूप जरूर कुछ राहत दे रही है, लेकिन सुबह-शाम शीतलहर चल रही है वह दुश्वारियां बढ़ा रही हैं।
वहीं बुधवार को तड़के देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले सहित हल्द्वानी भी घने कोहरे के आगोश में नजर आया। कोटद्वार में भी तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा। इस समय उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद नहीं है। अगले तीन दिन में ऊंची चोटियों पर हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। लेकिन मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में शीत लहर चलने के साथ ही अत्यंत शीत दिवस की स्थिति बनने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हरिद्वार में शीतलहर और मौसम विभाग की ओर से जारी आरेंज अलर्ट को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 और 29 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
उत्तराखंड में लंबे समय से वर्षा न होने के बाद बर्फबारी भी सामान्य से 70 प्रतिशत कम हुई है। हालांकि, ठंड में कोई कमी नहीं है। ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। पंतनगर समेत कई मैदानी क्षेत्रों में पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और चोटियों पर हिमपात के आसार हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की आशंका है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर के साथ अत्यंत शीत दिवस की स्थिति बन सकती है।
मैदानी क्षेत्र में शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने स्कूलों में चार दिन का अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर डीएम ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षक एवं कार्मिक विद्यालय में मौजूद रहेंगे।