उत्तराखंड
खेत में एक साथ तीन गुलदार की चहलकदमी से क्षेत्र में दहशत।
Newsupdatebharat Uttarakhand Udhamsinghnagar bajpur Report News Desk
ऊधमसिंहनगर – ऊधमसिंहनगर में गुलदार का तांडव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा, लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में आये दिन गुलदार की दस्तक देखने को मिल रही है। ताजा मामला बाज़पुर का है जहां तीन गुलदार एक साथ देखे गए, तीन गुलदार को देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इन तीनों गुलदार की वीडियो कैमरे में लाइव कैद हुआ है।
आपको बता दें कि बाजपुर के ग्राम टांडा अमीचंद क्षेत्र के एक खेत में तीन गुलदार देखने को मिले। एक साथ तीन गुलदार के दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं ग्रामीण वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। मानव के जंगलों को अतिक्रमण करने व पेड़ों पर चल रही आरी ने वन्यजीवों को आबादी क्षेत्र में आने को मजबूर कर दिया है। यही कारण है कि आए दिन जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में दिखाई देते हैं इसी के चलते बाजपुर के ग्राम टांडा अमीचंद में हरकीरत सिंह के खेत में तीन गुलदार देखने को मिले। जहां खेत में तीन गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ने की मांग की है। काफी लंबे समय से खेतों में गुलदार दिखाई दे रहे हैं जिस को पकड़ने के लिए लगातार वन विभाग की टीम से मांग की जा रही है लेकिन वन विभाग की टीम कोई कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही है। इस दौरान उन्होंने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की है