उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती पहाड़ों में ट्रैफिक व्यवस्था पिथौरागढ़ पुलिस ने कर डाले 130 वाहनों के चालान।
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Rahul Singh Darmwal
पिथौरागढ़: उत्तराखंड पुलिस के लिए जहां यातायात व्यवस्था सुचारू और ट्रैफिक में सुधार एक बड़ी चुनौती दिखाई देती है ऐसे में मैदानी क्षेत्रों को छोड़ दें तो पहाड़ में तो यह स्थिति और भी कठिन चुनौती पुलिस के सामने खड़ी है ऐसे में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस के लिए यातायात को सुचारू चलाना और पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों पर जाम की स्थिति को रोकना और यातायात को ठीक करना बहुत बड़ी चुनौती है ऐसे में अब पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर लोगों को सख्त हिदायत और सड़क किनारे खड़े वाहनों को चालान करके ट्रैफिक सुधारने में जुटी हुई है।
यातायात पुलिस व हिल पुलिस यूनिट द्वारा शुक्रवार को नो पार्किंग जोन में खड़े कुल 130 वाहनों का चालान काटा।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जनपद की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में शुक्रवार को यातायात पुलिस व हिल पुलिस यूनिट द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 130 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। जिसके तहत नो पार्किंग में खड़े व यातायात नियमों का उल्लंघन कर शहर की यातायात व्यवस्था को बाधित करने पर कुल 101 वाहनों पर चालानी कार्रवाई व 29 वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गयी ।