Connect with us

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा बस हादसे में मुख्यमंत्री धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए कुमाऊं आयुक्त को दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश। संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को किया निलंबित।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा हुए बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए इस संबंध में पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का आदेश दिया है। वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।
सोमवार को अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा कि हादसे के वक्त बस में 45 लोग सवार थे।
 हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं नैनीताल पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
प्रशासन ने अल्मोड़ा सड़क हादसे में 36 लोगों के मौत की पुष्टि की है। जबकि तीन लोगों को एम्स इलाज के लिए भेजा गया है। बाकी घायलों का इलाज रामनगर सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने कहा कि अभी तक 36 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। एम्स से डॉक्टर्स की टीम रामनगर घायलों के उपचार हेतू आएगी । मौके पर SDRF, SDM, प्रशासन है।
https://twitter.com/ukcmo/status/1853345516110729254?t=flvDyaECvAvneaOcL9UZxw&s=19
मार्चुला बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का उपचार रामनगर चिकित्सालय में किया जा रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के लिये एम्स ऋषिकेश से एयर एम्बुलेंस से चिकित्सकों की टीम रामनगर पंहुच गई है।
मुख्यमंत्री ने धामी ने जांच के दिये निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा – ‘जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में बेहद दुखद घटना घटी है। लोगों ने जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को बेहतर उपचार मिले इसके लिए सभी काम किए जा रहा है। तत्काल सभी अफसरों को मौके पर जाने के आदेश दिए गए हैं। इस घटना में जो लोग भी संबंधित होंगे, जिन्होंने लापरवाही की होगी उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारी प्राथमिकता घायलों का इलाज है। मुख्य सचिव पूरे घटना की निगरानी कर रही हैं। मृतकों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें औऱ घायलों की स्थिति जल्द ठीक हो जाए, इसकी कामना है।
https://twitter.com/ukcmo/status/1853340743080755206?t=Pq2bCG65nRAV1HH46VM0KQ&s=19
Continue Reading

More in अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page