उत्तराखंड
रोडवेज में पटवारी/ लेखपाल भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़, हल्द्वानी से 33 बसें हुई रवाना।
पटवारी/ लेखपाल भर्ती को लेकर प्रदेश भर में सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा प्रदान की है, जिसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से अभ्यर्थियों को लाने ले जाने के लिए बसे लगाई गई है। परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाले अभ्यर्थी के लिए हल्द्वानी से बस से भेजी गई है जिसमें से अभी तक 33 बसें पहाड़ को भेज दी गई है। स्टेशन मास्टर मिश्रा ने बताया कि सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ एकत्र हो गई थी जिसके बाद रोडवेज ने अपनी बसें लगाना शुरू कर दी अभी तक कुल 33 बसें पहाड़ों को रवाना हो चुकी है। पिथौरागढ़, टनकपुर, अल्मोड़ा, चंपावत, लोहाघाट, बागेश्वर, रानीखेत, द्वाराहाट समेत अन्य जगहों के लिए बसें रवाना हुई है। अगर बसों की संख्या कम हुई तो अन्य डिपो से मंगाकर अभ्यर्थियों उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।