Connect with us

उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में नकल विरोधी कानून पारित किये जाने के उपलक्ष्य में अभिनन्दन एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंहनगर में नकल विरोधी कानून पारित किये जाने के उपलक्ष्य में अभिनन्दन एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज से प्रारंभ होने वाली पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को मैं बधाई देता हूं। इस परीक्षा के प्रतिभागियों को परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए हमने परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यातायात की व्यवस्था की है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों की मेहनत व योग्यता बर्बाद न हो इसके लिए नकलरोधी कानून लाए है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी इस कानून में सजा का प्रावधान किया गया है। हमने तय किया है क‍ि नौकरी में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
सीएम धामी ने कहा नकल रोकने के लिए हमने भारत का सबसे सख्त कानून बनाया है। इस कानून में नकल कराने वालों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं अपने बच्चों और युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा। 60 से अधिक लोग अभी तक भर्ती घोटालों में जेल जा चुके हैं।
जुलाई 2022 में मेरे समक्ष कुछ लोगों ने भर्ती पेपर के लीक होने की शिकायत की थी। उस परीक्षा की जांच में प्रारंभिक रूप से गड़बड़ी पाई गई। जिसके बाद मैंने सभी परीक्षाओं की जांच कराने का निर्णय लिया।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page