उत्तराखंड
हल्द्वानी कोतवाली में कुमाऊँ का पहला बाल मित्र थाना खोला गया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – हल्द्वानी कोतवाली में कुमाऊँ का पहला बाल मित्र थाना खोला गया। जिसका शुक्रवार को हल्द्वानी कोतवाली परिसर में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने उद्घाटन किया। थाने का निर्माण उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देशों व मानकों के अनुरूप किया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों के मानसिक तनाव को कम करना है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि बच्चों और पारिवारिक मामलों को देखते हुए बच्चों के लिए थाने में विशेष व्यवस्था की गई है, जहां बच्चों के लिए खेल कूद के अलावा पढ़ाई औऱ खाने की व्यवस्था भी की गई है। पारिवारिक विवादों का बच्चों पर किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसके लिए बाल मित्र थाने में काउंसलर भी बुलाये जायेंगे। साथ ही बताया की बच्चों को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो बच्चे अपने परिजनों के जरिए अपनी शिकायत बाल मित्र थाने तक पहुंचा सकते हैं।