उत्तराखंड
बड़े महानगरों की तरह अब हल्द्वानी सिटी में भी होगी पुलिस पेट्रोलिंग, सिटी में दौड़ेगी डायल 112 पेट्रोल स्कॉर्पियो वाहन
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट मोड पर होते हुए अपनी सर्तकता को बढ़ा दी है। वहीं हल्द्वानी में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ को कम करने हेतु प्रो एक्टिव पुलिसिंग व पुलिस सुरक्षा चक्र को मजबूत करने हेतु 05 नये सिटी पेट्रोल वाहनों को जनता को सुरक्षा देते हेतु शामिल किया है।
रविवार को डीआईजी कुमाऊं रेंज नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस मुख्यालय से 05 मिली डायल 112 सिटी पेट्रोल स्कॉर्पियो वाहनों को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के प्रांगण से रवाना किया। वाहनों को नैनीताल जिले के हल्द्वानी, काठगोदाम, बनभूलपुरा, मुखानी तथा लालकुआं क्षेत्रों में हाईवे व सिटी पैट्रोलिंग हेतु लगाया जाएगा।
डीआईजी ने कहा कि जिला नैनीताल की क्षेत्रीय जनता की सुरक्षा तथा पुलिस रिस्पॉन्स सिस्टम को प्रो एक्टिव मोड में लाने के लिए यह वाहन चलेंगे, जिससे वर्तमान में प्रचलित #डायल112 को अधिक प्रभावी और त्वरित गति से संचालित कर इफेक्टिव पुलिसिंग के उद्देश्य को सार्थक बनाया जा सके।
इस दौरान पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध व यातायात, शांतनु पाराशर , क्षेत्राधिकारी लालकुआं, सुश्री विभा दीक्षित, सीओ ट्रैफिक नैनीताल, राकेश माहरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।