उत्तराखंड
हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा में वांछित उपद्रवी में से 2 वांछित गिरफ्तार, अब तक 46 गिरफ्तार।
हल्द्वानी में 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा में शामिल आरोपियों पर अब पुलिस का शिकंजा और टाइट होता जा रहा है। हिंसक घटना में शामिल आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस ने अब तक 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नैनीताल पुलिस द्वारा हिंसा में शामिल 9 फरार वांछित आरोपियों के कल पोस्टर जारी किए गए थे जिसमें से दो वांटेड आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिसमें मौकीन सैफी पुत्र नईम सैफी और एक अन्य वांछित जिया उल रहमान पुत्र अखलाक हुसैन को आज पुलिस की टीम ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी मौकीन सैफी को यूथ कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष भी बताया जा रहा है।
आपको बताते चलें कल देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ में अब्दुल मलिक और बेटे के घर की संपत्ति कुर्क की गई थी वहीं आज बाकी सात वांछित आरोपियों की संपत्ति की कुर्की कार्रवाई जारी है।वहीं हिंसा मामले में फरार चल रहे हैं पार्षद शकील अंसारी की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।