Connect with us

उत्तराखंड

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व मे  दर्जनों कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर प्रर्दशन करते हुए रामनगर कोतवाली में गिरफ्तारी दी। 

Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Rahul Singh Darmwal
रामनगर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश व्याप्त है।  जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व मे  दर्जनों कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बाधकर कार्यालय से रानीखेत रोड व मुख्य बाजार में विरोध प्रर्दशन करते हुए रामनगर कोतवाली में गिरफ्तारी दी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा कि जिस तरह पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बयान आता है की किसान सुधर जाएं वरना हम उनको ठीक कर देंगे। वहीं दूसरी ओर बीते दिन उनके बेटे द्वारा सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपनी कार से रौंद दिया जाता हैं। यह सब वाकई में सवाल के घेरों में है।
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को घटनास्थल में जाने से रोककर उनको गिरफ्तार किया गया। इन सभी घटनाओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकालकर अपनी गिरफ्तारी दी है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेश कालिया, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनु. विभाग गिरधारी लाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, प्रदेश सचिव अनु. विभाग ममता आर्य, लीलाधर जोशी, गुलाम सादिक, मोहम्मद मुजाहिद, पलविंदर सिंह बंटी, हरपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुंदन नेगी, सरिता टम्टा, मंजू रेकुनी, ताईफ खान, दीपक जोशी, धारा बल्लभ पांडे, ओम प्रकाश समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page