उत्तराखंड
दिल्ली में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास को रखा सबके सामने….समझाया UCC की बारिकियों को।
आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रजेंटेशन दिया…विषय था UCC यानी समान नागरिक संहिता
कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए सीएम धामी ने उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बनाया जहां समान नागरिक संहिता को लागू किया गया है
यूसीसी की बारिकियों को समझाते हुए सीएम ने कहा इस कानून को उन्होंने लागू ही नहीं किया इसे अमल में लाने और जनता में तेजी से लोकप्रिय बनाने के डिजिटल माध्यम से सारी प्रक्रिया को बेहद सुलभ और सहज बनाया गया है..गांवों के 14,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) को इससे जोड़ा गया है…
सीएम ने कहा यह कानून महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता और न्याय की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
अबतक डेढ लाख से ज्यादा लोगों ने इस कानून में अपना इंटरेस्ट दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन का आवेदन दिया है.. .राज्य के 98 प्रतिशत ग्रामीण आवेदन कर चुके हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूसीसी को जनता में कितना लोकप्रिय हो चुका है
