उत्तराखंड
हरिद्वार पुलिस ने चेकिंग अभियान में तीन स्थान से तीन कार से बरामद किए लाखों रुपये।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार – उपमहानिरीक्षक व एसएसपी हरिद्वार द्वारा चुनाव के दृष्टिगत बार्डर एवं जिले में अवैध कार्यों के प्रति कडी निगरानी और चैकिंग अभियान चलाने के दिये गये आदेश के तहत शनिवार को पुलिस को बडी कामयाबी मिली है।
हरिद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन स्थान से तीन कारों से करीब 11 लाख रुपये पकड़े है, रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़े शिवालिक नगर चौक से एक कार से 4,40,000 रुपये, कनखल थाना पुलिस ने बूढ़ी माता चौक पर एक कार से 2,15,500 रुपये, और मंगलौर कोतवाली पुलिस ने पकड़े एक कार से 2,39,500 रुपये पकड़े है, जबकि सिडकुल थाना क्षेत्र से एक कार से दो लाख से अधिक की नगदी बरामद की है ।इन रुपयों के सम्बंध में कार सवारों से कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया, जिसपर चुनाव आयोग द्वारा गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम द्वारा नोटिस देकर पैसे को थाने पर जमा किया गया है ।
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक कैश ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है और इसी क्रम में विगत 24 घंटे में जनपद के 4 थानों रानीपुर ,मंगलौर ,कनखल और सिडकुल में मिलाकर करीब 11 लाख रुपए बरामद किए गए हैं इसमें पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।