उत्तराखंड
वन विभाग की बड़ी कामयाबी, तस्करों को पकड़ा 6 बाइकों से रहे थे तस्करी, 2 लाख से अधिक कीमत की खैर जब्त,
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh
बैलपड़ाव रामनगर – उत्तराखंड में आबादी से सटे जंगल से कीमती लकड़ियों की तस्करी की खबर मिलते रहती है। वन विभाग द्वारा जंगल में लगातार गश्त करने व चैकिंग बढ़ाने के बाद भी लकड़ी तस्करों में कोई खौफ नहीं है, लगातार उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रामनगर वन विभाग के बैलपड़ाव रेंज का सामने आया है। जंहा आधे दर्जन से अधिक तस्कर जंगल में खैर की तस्करी करने पहुंचे थे, मगर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच तस्करों सहित कीमती लकड़ी बरामद कर ली।
तराई पश्चिमी डीएफओ बलवंत साही ने बताया कि दिनाँक 01-02 मार्च की मध्य रात्रि पूर्वी गैबुआ प्लाट संख्या 38 वन विकास निगम की पातन लौट से मोटरसाईकिलों के द्वारा चोरी कर ले जा रहे खैर करीब 25 कुंतल जिसका बाज़ार मूल्य करीब 2,00,000 रूपया है, बैलपड़ाव राजि वन कर्मियों द्वारा पकड़ कर अभिरक्षा में लिया गया।
कार्यवाही के दौरान एक तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र सुबेग सिंह निवासी केलाबन्दवारी को भी मौके से पकड़ा गया।इसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए लेकिन वन कर्मियों द्वारा अपनी सूझबूझ व बहादुरी से 06 मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया। अभिरक्षा में लिए अभियुक्तों व वाहन उपरोक्त के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस कार्यवाही में वन रक्षक शुभम रावत(हनी),हीरा पांडेय,गोविंद सिंह,सूरज कश्यप,आनंद बोरा आदि वन कर्मी सम्मिलित रहे।