उत्तराखंड
यहां चोरों ने प्रसिद्ध शनि मंदिर को बनाया निशाना ,चांदी के छत्र, प्लेट सहित हज़ारों की नकदी ले उड़े ।
रिपोर्ट-राहुल सिंह दरमवाल
हल्द्वानी :- रानीबाग के प्रसिद्ध शनि मंदिर में देर रात चोरों ने हजारों रुपए की नगदी, चांदी की प्लेट, छत्र, लोटा सहित कई सामान पर हाथ साफ कर लिया मंदिर में चोरी की इस घटना को अंजाम देने से पहले शातिरो ने माथा टेका और हाथ जोड़ा और फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए ।
सुबह जब मंदिर के पुजारी कमल गोस्वामी के मंदिर पहुंचने पर इस मामले का पता चला,चोरों ने मेन गेट के ताले तोड़कर मंदिर के भीतर का सारा सामान बिखेरा हुआ था,जिसके बाद मामले की जानकारी मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी गई,
वहीं पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब देखा तो फुटेज में दो युवक मुंह पर मास्क लगाए दिख रहे थे, जिनके हाथों में एक सरिया का टुकड़ा भी था सीसीटीवी में यह चोर शनिदेव के सामने हाथ जोड़कर माथा टेकते दिख रहे हैं चोरों ने मंदिर में रखे तीन दान पात्रों में से करीब 10 से 12 हजार की नगदी, चांदी के 3 छत्र, एक चांदी की प्लेट, एक लोटा सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया वहीं अब पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।